देश – Net News https://netnews.site Tue, 04 Mar 2025 04:28:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 उत्तराखंड समेत देश के चार राज्यों में एवलॉन्च का अलर्ट, DGRE चंडीगढ़ ने जारी की चेतावनी https://netnews.site/2025/03/04/evelych-alert-in-four-states-of-the-country-including-uttarakhand-dgre-chandigarh-warns/ https://netnews.site/2025/03/04/evelych-alert-in-four-states-of-the-country-including-uttarakhand-dgre-chandigarh-warns/#respond Tue, 04 Mar 2025 04:28:52 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27326

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 2500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीजीआरई चंडीगढ़ और मौसम विभाग ने जिले प्रशासन को हिमस्खलन की आशंका के मद्देनजर सतर्क किया है।

मौसम विभाग की बात मानें तो उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिला प्रशासन के अनुसार, तीन मार्च शाम पांच बजे से चार मार्च शाम पांच तक 24 घंटे के भीतर हिमस्खलन की आशंका है।

अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन और आपदा कंट्रोल रूम ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। वाचर की तैनाती के साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

साथ ही आपातकालीन स्थिति को लेकर आपदा कंट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की है। उधर, देहरादून समेत छह जिलों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

]]>
https://netnews.site/2025/03/04/evelych-alert-in-four-states-of-the-country-including-uttarakhand-dgre-chandigarh-warns/feed/ 0 27326
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communication को ED का नोटिस, 611 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप https://netnews.site/2025/03/04/ed-notice-to-paytms-parent-company-one97-communication-accused-of-disturbance-of-rs-611-crore/ https://netnews.site/2025/03/04/ed-notice-to-paytms-parent-company-one97-communication-accused-of-disturbance-of-rs-611-crore/#respond Tue, 04 Mar 2025 03:48:14 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27320

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कहा कि उसने विभिन्न मामलों में फेमा के नियमों के ‘उल्लंघन’ के लिए पेटीएम की मूल कंपनी, उसके प्रबंध निदेशक और उससे जुड़ी इकाइयों को 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पेटीएम की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, इसके चेयरमैन, प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। यह नोटिस न्यायिक कार्यवाही शुरू होने से पहले जांच एजेंसी के एक विशेष निदेशक ने जारी किया है। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कानून और नियामकीय प्रक्रियाओं के अनुसार मामले के समाधान के लिए काम कर रही है।

सिंगापुर में विदेशी निवेश किया 

प्रवर्तन निदेशालय ने बयान में कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए पेटीएम की प्रमुख कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लि. (ओसीएल), इसके प्रबंध निदेशक और लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लि. और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लि. जैसी पेटीएम की अन्य अनुषंगी कंपनियों को लगभग 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जांच में पाया गया कि वन 97 कम्युनिकेशन लि. ने सिंगापुर में विदेशी निवेश किया और अनुषंगी की वैश्विक अनुषंगी के गठन के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को आवश्यक सूचना नहीं दी।

आरबीआई के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया

इसमें आरोप लगाया गया कि वन97 कम्युनिकेशन ने आरबीआई के निर्धारित उचित मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का ‘पालन किये बिना’ विदेशी निवेशकों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) भी प्राप्त किया था। ईडी ने कहा कि वन97 कम्युनिकेशन की भारत में अनुषंगी लिटिल इंडिया प्राइवेट लि.को विदेशों से एफडीआई मिला। लेकिन इसके लिए आरबीआई के कीमत निर्धारण दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया। अन्य अनुषंगी कंपनी नियरबाय इंडिया प्राइवेट लि. ने आरबीआई की समयसीमा के भीतर कंपनी द्वारा प्राप्त एफडीआई के बारे में जानकारी नहीं दी। पेटीएम ने पिछले शनिवार (एक मार्च) को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि उसे कंपनी और उसकी दो अनुषंगी कंपनियों लिटिल इंटरनेट और नियरबाय के कुछ निवेश लेनदेन के संबंध में फेमा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए ईडी से नोटिस मिला है।

पेटीएम ने दिया ये जवाब 

बाद में, पेटीएम ने स्पष्ट किया कि कथित उल्लंघन उस अवधि से संबंधित है जब दोनों कंपनियां उसकी अनुषंगी कंपनियां नहीं थीं। इसने 2017 में दोनों कंपनियों का अधिग्रहण किया था। कंपनी के अनुसार, कथित उल्लंघन में वन97 कम्युनिकेशन के 245 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन, लिटिल इंटरनेट (एलआईपीएल) के लगभग 345 करोड़ रुपये और नियरबाय इंडिया (एनआईपीएल) के लगभग 21 करोड़ रुपये के लेनदेन को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘कथित उल्लंघन वन97 कम्युनिकेशन , एलआईपीएल और एनआईपीएल से संबंधित कुछ निवेश लेनदेन से जुड़े हैं।’’ पेटीएम के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘हम लागू कानूनों और नियामकीय प्रक्रियाओं के अनुसार मामले को हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम अनुपालन और संचालन के उच्चतम मानकों के अनुपालन में प्रक्रियाओं को मजबूत करने और बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

]]>
https://netnews.site/2025/03/04/ed-notice-to-paytms-parent-company-one97-communication-accused-of-disturbance-of-rs-611-crore/feed/ 0 27320
तेलंगाना सुरंग हादसे का आज 8वां दिन, चार मजदूरों की लोकेशन पता चली, आबकारी मंत्री ने दिया अपडेट https://netnews.site/2025/03/02/today-the-location-of-four-laborers-was-found-updated-by-the-8th-day-of-the-telangana-tunnel-accident/ https://netnews.site/2025/03/02/today-the-location-of-four-laborers-was-found-updated-by-the-8th-day-of-the-telangana-tunnel-accident/#respond Sun, 02 Mar 2025 02:33:07 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27301

नागरकुरनूल: तेलंगाना टनल हादसे में शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां टलन ढहने के बाद सप्ताहभर से जारी बचाव अभियान के दौरान शनिवार को एक सफलता तब मिली, जब इसमें फंसे कुल आठ लोगों में से चार के ‘लोकेशन’ का पता लगा लिया गया। यह जानकारी तेलंगाना के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने दी। सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी के साथ बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों की बैठक में शामिल कृष्ण राव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेरे विचार से रडार के जरिए चार लोगों के लोकेशन का पता लगा लिया गया है।

कब तक बाहर निकलने की उम्मीद?

मंत्री ने उम्मीद जताई कि रविवार शाम तक उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अन्य चार लोग सुरंग खोदने की मशीन (टीबीएम) के नीचे फंसे हुए हैं। जिन चार लोगों के बारे में पता चला है, उनकी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने याद दिलाया कि उन्होंने पहले ही दिन कहा था कि बचने की संभावना बहुत कम है।

अभियान में करीब 11 एजेंसियों के कर्मी शामिल

उन्होंने कहा कि 450 फीट ऊंची टीबीएम को काटा जा रहा है। इस अभियान में करीब 11 एजेंसियों के कर्मी शामिल हैं। अभियान में देरी को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का जिक्र करते हुए कृष्ण राव ने कहा कि इस प्रयास में शामिल लोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन सुरंग के अंदर कीचड़ सहित अन्य स्थितियों को देखते हुए बचाव कार्य जटिल है।

टनल में फंसे हैं कितने लोग?

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग की छत ढहने से उसके नीचे 22 फरवरी से आठ लोग (इंजीनियर और श्रमिक) फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जोर-शोर से जारी है।

]]>
https://netnews.site/2025/03/02/today-the-location-of-four-laborers-was-found-updated-by-the-8th-day-of-the-telangana-tunnel-accident/feed/ 0 27301
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, अब भी लोगों के पास है इतने करोड़ के ऐसे नोट https://netnews.site/2025/03/02/reserve-bank-has-given-a-big-update-about-2000-rupee-note-people-still-have-such-crores-of-such-notes/ https://netnews.site/2025/03/02/reserve-bank-has-given-a-big-update-about-2000-rupee-note-people-still-have-such-crores-of-such-notes/#respond Sun, 02 Mar 2025 02:08:18 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27295

दो हजार रुपए के नोटों को बैन हुए करीब दो साल होने को हैं. उसके बाद भी आरबीआई या यूं कहें कि सरकार के पास अभी भी पूरे नोट नहीं पहुंचे हैं. दो फीसदी से कम 2000 रुपए के नोट अभी भी मार्केट में तैर रहे हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि इन दो हजार रुपए के नोटों की कोई वैल्यू नहीं रह गई है. मई 2023 में सरकार ने इन नोटों को पूरी तरह से सिस्टम से बाहर कर दिया था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई की रिपोर्ट में किस तरह की बातें सामने निकलकर आई हैं.

दो हजार रुपए पर अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को कहा कि 2000 रुपए के 98.18 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. अब सिर्फ 6,471 करोड़ रुपए मूल्य के ऐसे नोट जनता के पास हैं. रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में मौजूद 2000 रुपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था, जो 28 फरवरी, 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6,471 करोड़ रुपए रह गया. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपए के बैंक नोटों में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं.

यहां डिपोजिट करा सकते हैं नोट

दो हजार रुपए के नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपए के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपए के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेज सकते हैं. दो हजार रुपए के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

]]>
https://netnews.site/2025/03/02/reserve-bank-has-given-a-big-update-about-2000-rupee-note-people-still-have-such-crores-of-such-notes/feed/ 0 27295
पंजाब में नई आबकारी नीति को कैबिनेट की मंजूरी, 11,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य https://netnews.site/2025/02/28/cabinet-approval-for-new-excise-policy-in-punjab-target-to-raise-rs-11200-crore/ https://netnews.site/2025/02/28/cabinet-approval-for-new-excise-policy-in-punjab-target-to-raise-rs-11200-crore/#respond Fri, 28 Feb 2025 04:09:32 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27268

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। कर एवं आबकारी विभाग का दावा है कि नए वित्त वर्ष में आबकारी नीति से सरकार को 11020 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है।

पिछले साल सरकार ने 10125 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन 10200 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। वित्त और आबकारी मंत्री हरपाल चीमा ने कैबिनेट की बैठक के बाद दावा किया कि नए साल में भी 11020 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

ई-टेंडरिंग के जरिए दिए जाएंगे ठेके

चीमा ने कहा कि इस बार ठेकों को ई-टेंडरिंग के जरिए दिया जाएगा जबकि पिछले साल ठेके लॉटरी के जरिए दिए गए थे। नई नीति में इस बदलाव को लेकर छोटे ठेकेदारों में रोष है। हालांकि, वे सार्वजनिक रूप से रोष नहीं जता रहे हैं।

लेकिन चीमा ने कहा कि उन्होंने एक एक ठेकेदार से कैबिनेट सब कमेटी में बात की है और सभी के बयानों को रिकॉर्ड किया है। किसी भी ठेकेदार के नाराज होने की बात सही नहीं है क्योंकि हमने सारा काम पारदर्शी ढंग से किया है।

नई आबकारी नीति में 207 ग्रुप बनाए गए हैं और हर ग्रुप का साइज 40 करोड़ रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्रों का देखते हुए 25 प्रतिशत कम या ज्यादा किया जा सकता है। यानी अगर कहीं गहन आबादी है तो इसे बढ़ाया जा सकता है और कम है तो इसे घटाया जा सकता है।

बढ़ाए जाएंगे बीयर के ठेके

युवाओं का बीयर प्रेम देखते हुए इस साल सरकार ने बीयर के ठेकों को बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही इनकी फीस में भी कमी कर दी है। पहले यह फीस दो लाख रुपए प्रति दुकान थी जिसे कम करके 25 हजार रुपए कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कहा कि पिछले साल 35 ऐसी दुकानों से शुरुआत की गई थी लेकिन अब इनकी गिनती बढाई जाएगी।

इसके अलावा फार्म हाउस में शराब रखने के लाइसेंस में 12 बाेतलों से बढ़ाकर इसे 36 कर दिया है। शराब पर पर लगे गौ सैस को एक रुपए प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 1.50 रुपए प्रति प्रूफ लीटर कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले यह 16 करोड़ रुपए एकत्रित होता था जिससे 24 करोड़ मिलेंगे।

नए आबकारी थाने स्थापित करने को मंजूरी

वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से आने वाली शराब को रोकने के लिए सरकार नए आबकारी स्थापित करने जा रही है जिसे आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

हमें यह कितने चाहिए, यह तय करने के लिए एक अंतर विभागीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें आबकारी विभाग के अलावा पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारी भी लिए जाएंगे जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

]]>
https://netnews.site/2025/02/28/cabinet-approval-for-new-excise-policy-in-punjab-target-to-raise-rs-11200-crore/feed/ 0 27268
सेबी के नए अध्यक्ष होंगे तुहिन कांत पांडेय, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह https://netnews.site/2025/02/28/sebi-will-be-the-new-president-of-tuhin-kant-pandey-madhabi-puri-buch/ https://netnews.site/2025/02/28/sebi-will-be-the-new-president-of-tuhin-kant-pandey-madhabi-puri-buch/#respond Fri, 28 Feb 2025 03:46:01 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27262

सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को बाजार नियामक सेबी का चेयरमैन नियुक्त किया है. वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है. कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है.उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए की गई है.

कौन हैं तुहिन पांडे?

तुहिन कांत पांडे मोदी सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. तुहिन पांडे पहले DIPAM (निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग) के सचिव थे, लेकिन अली रजा रिजवी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें DPE (लोक उद्यम विभाग) का काम दिया गया. इसके बाद, उन्हें फाइनेंस मिनिस्ट्री में फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त किया गया.

इतनी मिलेगी सैलरी

सेबी चीफ का पद काफी महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अब शेयर बाजार की देखरेख करनी होगी। निवेशकों के हितों की रक्षा करना भी उनकी जिम्मेदारी होगी. तुहिन पांडे को ऐसे समय में सेबी का चीफ बनाया गया है जब बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला है और निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए डूब गए हैं. ऐसे में तुहिन पांडे की भूमिका काफी अहम हो जाती है. इस काम के लिए उनकी सैलरी की बात करें तो तुहिन पांडे को सेबी चीफ के लिए भारत सरकार के सचिव के बराबर सैलरी मिलेगी. यह वेतन मकान और कार के बिना 5,62,500 रुपये हर महीना है.

LIC से भी रहा कनेक्शन

ओडिशा के रहने वाले तुहिन पांडे की एयर इंडिया, नीलांचल इस्पात के निजीकरण और LIC के IPO में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 2021 में उन्होंने कुछ समय के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविशन में सचिव के रूप में भी काम किया. इस दौरान उन्होंने एयर इंडिया को टाटा समूह को बेचने में अहम भूमिका निभाई.

विदेश में की पढ़ाई

पांडे ने पंजाब यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री ली है. जिसके बाद उन्होंने विदेश में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. जब बाजार में गिरावट में जारी है तो SEBI के चीफ के रूप में उनकी नियुक्ति से बाजार में आज और आगे कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस समय उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती बाजार की स्थिरता बनाए रखना, निवेशकों का विश्वास बढ़ाना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना शामिल होगा.

]]>
https://netnews.site/2025/02/28/sebi-will-be-the-new-president-of-tuhin-kant-pandey-madhabi-puri-buch/feed/ 0 27262
जल्द ही आ रहे हैं 50 रुपये के नए नोट, जानें बदलाव के पीछे का कारण https://netnews.site/2025/02/16/know-the-reason-behind-the-change-of-50-rupees-is-coming-soon/ https://netnews.site/2025/02/16/know-the-reason-behind-the-change-of-50-rupees-is-coming-soon/#respond Sun, 16 Feb 2025 03:32:18 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27214

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बहुत जल्द सेंट्रल बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर वाला 50 रुपये का बैंक नोट जारी करेगा. मल्होत्रा ​​ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह पदभार ग्रहण किया, जिन्होंने अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया था।

RBI ने एक बयान में कहा, “इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान है.”

पुराने नोट का क्या होगा?

50 रुपये के नए नोट के बाजार में आ जाने के बाद अगर आप पुराने नोट को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो RBI ने इसका भी जवाब दिया है. RBI ने एक बयान में बताया कि 50 रुपये के सभी पुराने नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

कौन हैं संजय मल्होत्रा? (Who is Sanjay Malhotra)

संजय मल्होत्रा ​​1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक की उपाधि प्राप्त की है तथा प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है.

अपने 33 वर्षों से अधिक के करियर में नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए, संजय मल्होत्रा ​​ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि सहित विविध क्षेत्रों में काम किया है. इसके पहले वे वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) थे और उससे पिछले कार्यभार में, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था.

उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है. अपने वर्तमान कार्यभार के तहत, वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

क्यों चुने गए संजय मल्होत्रा RBI गवर्नर

मल्होत्रा के पास वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक अनुभव है. उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. इसके अलावा, उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों में टैक्स और वित्तीय मामलों का भी गहरा अनुभव है. बताया जा रहा है कि संजय मल्होत्रा की नियुक्ति का फैसला वित्तीय सेवा क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए लिया गया है.

]]>
https://netnews.site/2025/02/16/know-the-reason-behind-the-change-of-50-rupees-is-coming-soon/feed/ 0 27214
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची, 18 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भारी भीड़ https://netnews.site/2025/02/16/a-stampede-at-new-delhi-railway-station-caused-a-huge-crowd-to-death-mahakumbh/ https://netnews.site/2025/02/16/a-stampede-at-new-delhi-railway-station-caused-a-huge-crowd-to-death-mahakumbh/#respond Sun, 16 Feb 2025 02:19:20 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27196

नई दिल्ली। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने घटना का जायजा लिया

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई।

कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए

वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए। ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई। इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए।

भगदड़ की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस के साथ दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि एंबुलेंस नहीं मिल पा रही थीं। ऐसे में कुछ लोग ऑटो से भी अपने स्वजन को लेकर अस्पताल की ओर भागे।

लोकनायक अस्पताल प्रशासन ने देर रात 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि तीन लोगों की मौत लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज के अस्पताल में हुई है। इन अस्पतालों में कई घायल भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों और घायलों के स्वजन अस्पतालों में बिलख रहे हैं।

रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।”

मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताई आंखों देखी

रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने वालों की संख्या अधिक थी। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था नहीं थी और अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए जनरल के टिकट भी रात तक काटे जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि हर घंटे 1500 जनरल टिकट काटे जा रहे थे। रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 16 से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन भी थी। इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें थीं, जो प्रयागराज से होकर गुजरती हैं।

शनिवार को यहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी थी जो विलंब से चल रही थीं। इनके यात्री भी प्लेटफार्म पर ही थे। मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों के अनुसार प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें रद कर दी गई थीं, हालांकि रेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सुरक्षा के नाम पर प्लेटफार्म पर चंद पुलिसकर्मी और आरपीएफ के सिपाही मौजूद थे, जो स्थिति को संभाल नहीं पाए।

एक-दूसरे को धक्का देने से बिगड़ी स्थिति : रेलवे

प्रेट्र के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अचानक भीड़ के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने किसी भी ट्रेन को रद किए जाने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया। अब भीड़ काफी कम हो गई है।

सभी अस्पताल आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार: उपराज्यपाल….

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है।

मुख्य सचिव को दिल्ली आपदा प्रबंधन उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। मैं लगातार आपरेशन पर नजर रख रहा हूं।’

लोकनायक अस्पताल ने मौतों की पुष्टि की

हादसे की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एंबुलेस से घायलों को लोकनायक सहित अन्य अस्पतालों में भेजा गया। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए। शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए।

विशेष ट्रेनें चलाई जा रही: रेलवे

अजमेरी गेट की तरफ से रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए पहले 16 नंबर प्लेटफार्म पड़ता है। यहीं से अंदर जाने के लिए एस्केलेटर और सीढ़ियां हैं। इसी वजह से यहां सबसे अधिक भीड़ होती है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज ट्रेन के रवाना होने के बाद अन्य यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

हादसे के कारण

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं थी भीड़ प्रबंधन की कोई तैयारी
  • तीन ट्रेनों के जाने में विलंब से प्लेटफार्म पर यात्री संख्या बढ़ गई
  • भीड़ बढ़ने की चिंता नहीं की गई और जनरल टिकटों को बेचना जारी रखा गया
  • सीढ़ियों व उसके आसपास बैठे लोगों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया

इससे पहले भी हुई थी भगदड़

16 मई 2010 को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे।

भगदड़ की बड़ी घटनाएं

  • 29 जनवरी 2025- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ होने से 30 श्रद्धालुओं की मौत।
  • 2 जुलाई 2024- हाथरस में एक धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम में भगदड़ होने से 107 लोगों की मौत।
  • 31 मार्च 2023- इंदौर में रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन के दौरान एक प्राचीन कुएं के ऊपर लगी स्लैब ढहने से 36 लोगों की मौत।
  • 1 जनवरी 2022- मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत।
  • 14 जुलाई 2015 – आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में गोदावरी नदी के तट पर आयोजित धार्मिक उत्सव में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत।
  • 3 अक्टूबर 2014- पटना के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत।
  • 16 मई, 2010 – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे।
]]>
https://netnews.site/2025/02/16/a-stampede-at-new-delhi-railway-station-caused-a-huge-crowd-to-death-mahakumbh/feed/ 0 27196
कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में उछाल संभव, RBI ने नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने की दी इजाजत https://netnews.site/2025/02/13/kotak-mahindra-banks-stock-possible-rbi-allowed-to-add-new-customers-and-issue-credit-cards/ https://netnews.site/2025/02/13/kotak-mahindra-banks-stock-possible-rbi-allowed-to-add-new-customers-and-issue-credit-cards/#respond Thu, 13 Feb 2025 04:45:19 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27192

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 12 फरवरी को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को बड़ी राहत दी है। RBI ने बैंक पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इसका मतलब है कि बैंक अब ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से नए कस्टमर्स को जोड़ सकेगा और नए क्रेडिट कार्ड भी जारी कर सकेगा। RBI ने 24 अप्रैल 2024 को बैंक पर ये प्रतिबंध लगाए थे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 1.35 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1943.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

RBI ने प्रतिबंध हटाने पर क्या कहा?

RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए कस्टमर्स को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया था। अब RBI ने बताया कि बैंक ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए ज़रूरी कदम उठाए और सभी नियमों का पालन किया। इसके अलावा, RBI की मंजूरी से एक बाहरी ऑडिट भी कराया गया ताकि इन सुधारों की पुष्टि की जा सके।

RBI ने बताया कि बैंक ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए ज़रूरी कदम उठाए और सभी नियमों का पालन किया। इसके अलावा, RBI की मंजूरी से एक बाहरी ऑडिट भी कराया गया ताकि इन सुधारों की पुष्टि की जा सके। अब, सभी जरूरी शर्तें पूरी होने के बाद, RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है, जिससे बैंक फिर से नए ग्राहक जोड़ सकता है और क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है।

Kotak Mahindra Bank पर क्यों लगाई गई थी पाबंदी?

रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर पाबंदी इसलिए लगाई थी क्योंकि 2022 और 2023 के आईटी एग्जामिनेशन के दौरान बैंक की तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमियां पाई गई थीं। बैंक को बार-बार इन समस्याओं को सुधारने के लिए कहा गया था, लेकिन समय पर और पूरी तरह से समाधान नहीं किए गए। इसी वजह से RBI ने बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी।

]]>
https://netnews.site/2025/02/13/kotak-mahindra-banks-stock-possible-rbi-allowed-to-add-new-customers-and-issue-credit-cards/feed/ 0 27192
पंजाब में मध्यावधि चुनाव होगा, कांग्रेस नेता रंधावा का बड़ा दावा https://netnews.site/2025/02/11/mid-term-election-will-be-held-in-punjab-congress-leader-randhawas-big-claim/ https://netnews.site/2025/02/11/mid-term-election-will-be-held-in-punjab-congress-leader-randhawas-big-claim/#respond Tue, 11 Feb 2025 03:41:20 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27172

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव हारने के बाद पंजाब को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं। कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दावा किया है कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकता है, क्योंकि दिल्ली में चुनावी हार के बाद अब ‘आप’ के विधायक बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ देंगे।

“दिल्लीवासियों ने अपनी मुहर लगा दी” 

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य के मंत्रियों और पार्टी विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार और पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष की बढ़ती अटकलों के मद्देनजर हो रही है। दिल्ली चुनाव और पंजाब पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केजरीवाल ने कहा था कि अगर मैं भ्रष्ट हूं, तो मुझे वोट मत देना। अब दिल्लीवासियों ने अपनी मुहर लगा दी है और केजरीवाल बुरी तरह हार गए।’’

कई लोग पार्टी छोड़ देंगे: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उनकी (आप) बैठकें दिल्ली में हो रही हैं, जबकि केजरीवाल को वहां (पंजाब) जाना चाहिए था। उनके कई विधायक अलग-अलग दलों के संपर्क में हैं। कई लोग पार्टी छोड़ देंगे। मैं कांग्रेस आलाकमान से आग्रह करना चाहूंगा कि हम उनके विधायकों और मंत्रियों को अपने साथ लेने से बचें।’’

“कुछ नेता बीजेपी में जाते हैं तो उपचुनाव होंगे”

आप विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने के दावे वाली खबरों पर रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लंबे समय से दिल्ली के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे उनके संपर्क में रहेंगे तो मुझे लगता है कि भविष्य में पंजाब को नुकसान होगा।’’ रंधावा ने दावा किया, ‘‘मध्यावधि चुनाव होगा। अगर कुछ नेता बीजेपी में जाते हैं तो उपचुनाव होंगे। भगवंत मान का कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए संभावना है कि मध्यावधि चुनाव होगा। अगर वे (आप विधायक) कहीं जाते हैं, तो वे कांग्रेस में आ जाएंगे, क्योंकि भाजपा का पंजाब में कोई भविष्य नहीं है।’’

]]>
https://netnews.site/2025/02/11/mid-term-election-will-be-held-in-punjab-congress-leader-randhawas-big-claim/feed/ 0 27172