क्राइम – Net News https://netnews.site Sun, 16 Feb 2025 02:19:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची, 18 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भारी भीड़ https://netnews.site/2025/02/16/a-stampede-at-new-delhi-railway-station-caused-a-huge-crowd-to-death-mahakumbh/ https://netnews.site/2025/02/16/a-stampede-at-new-delhi-railway-station-caused-a-huge-crowd-to-death-mahakumbh/#respond Sun, 16 Feb 2025 02:19:20 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27196

नई दिल्ली। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने घटना का जायजा लिया

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई।

कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए

वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए। ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई। इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए।

भगदड़ की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस के साथ दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि एंबुलेंस नहीं मिल पा रही थीं। ऐसे में कुछ लोग ऑटो से भी अपने स्वजन को लेकर अस्पताल की ओर भागे।

लोकनायक अस्पताल प्रशासन ने देर रात 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि तीन लोगों की मौत लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज के अस्पताल में हुई है। इन अस्पतालों में कई घायल भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों और घायलों के स्वजन अस्पतालों में बिलख रहे हैं।

रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।”

मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताई आंखों देखी

रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने वालों की संख्या अधिक थी। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था नहीं थी और अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए जनरल के टिकट भी रात तक काटे जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि हर घंटे 1500 जनरल टिकट काटे जा रहे थे। रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 16 से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन भी थी। इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें थीं, जो प्रयागराज से होकर गुजरती हैं।

शनिवार को यहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी थी जो विलंब से चल रही थीं। इनके यात्री भी प्लेटफार्म पर ही थे। मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों के अनुसार प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें रद कर दी गई थीं, हालांकि रेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सुरक्षा के नाम पर प्लेटफार्म पर चंद पुलिसकर्मी और आरपीएफ के सिपाही मौजूद थे, जो स्थिति को संभाल नहीं पाए।

एक-दूसरे को धक्का देने से बिगड़ी स्थिति : रेलवे

प्रेट्र के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि अचानक भीड़ के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने किसी भी ट्रेन को रद किए जाने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तुरंत चार विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया। अब भीड़ काफी कम हो गई है।

सभी अस्पताल आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार: उपराज्यपाल….

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है।

मुख्य सचिव को दिल्ली आपदा प्रबंधन उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। मैं लगातार आपरेशन पर नजर रख रहा हूं।’

लोकनायक अस्पताल ने मौतों की पुष्टि की

हादसे की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एंबुलेस से घायलों को लोकनायक सहित अन्य अस्पतालों में भेजा गया। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए। शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए।

विशेष ट्रेनें चलाई जा रही: रेलवे

अजमेरी गेट की तरफ से रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए पहले 16 नंबर प्लेटफार्म पड़ता है। यहीं से अंदर जाने के लिए एस्केलेटर और सीढ़ियां हैं। इसी वजह से यहां सबसे अधिक भीड़ होती है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज ट्रेन के रवाना होने के बाद अन्य यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

हादसे के कारण

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं थी भीड़ प्रबंधन की कोई तैयारी
  • तीन ट्रेनों के जाने में विलंब से प्लेटफार्म पर यात्री संख्या बढ़ गई
  • भीड़ बढ़ने की चिंता नहीं की गई और जनरल टिकटों को बेचना जारी रखा गया
  • सीढ़ियों व उसके आसपास बैठे लोगों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया

इससे पहले भी हुई थी भगदड़

16 मई 2010 को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे।

भगदड़ की बड़ी घटनाएं

  • 29 जनवरी 2025- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ होने से 30 श्रद्धालुओं की मौत।
  • 2 जुलाई 2024- हाथरस में एक धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम में भगदड़ होने से 107 लोगों की मौत।
  • 31 मार्च 2023- इंदौर में रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन के दौरान एक प्राचीन कुएं के ऊपर लगी स्लैब ढहने से 36 लोगों की मौत।
  • 1 जनवरी 2022- मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत।
  • 14 जुलाई 2015 – आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में गोदावरी नदी के तट पर आयोजित धार्मिक उत्सव में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत।
  • 3 अक्टूबर 2014- पटना के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 32 लोगों की मौत।
  • 16 मई, 2010 – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे।
]]>
https://netnews.site/2025/02/16/a-stampede-at-new-delhi-railway-station-caused-a-huge-crowd-to-death-mahakumbh/feed/ 0 27196
NAAC रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी, नैक टीम के सदस्यों सहित 10 गिरफ्तार, 37 लाख कैश और iPhone 16 Pro बरामद https://netnews.site/2025/02/02/37-lakh-cash-and-iphone-16-pro-recovered-including-bribery-nac-team-members-for-naac-rating/ https://netnews.site/2025/02/02/37-lakh-cash-and-iphone-16-pro-recovered-including-bribery-nac-team-members-for-naac-rating/#respond Sun, 02 Feb 2025 03:43:22 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27040

सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित वड्डेसवरम में एक शैक्षणिक संस्था के पदाधिकारियों और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) निरीक्षण समिति के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया. आरोप है कि रिश्वत के बदले कॉलेज को मनचाही A++ NAAC रेटिंग दी गई.

CBI ने वड्डेसवरम, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) की एक शैक्षणिक संस्था और NAAC निरीक्षण समिति के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि शैक्षणिक संस्था के पदाधिकारियों ने NAAC निरीक्षण समिति को रिश्वत दी ताकि उनकी यूनिवर्सिटी को बेहतर रेटिंग मिल सके. इस मामले में कई नामचीन शिक्षाविदों और प्रशासकों की संधि उजागर हुई है.

CBI की छापेमारी और जब्ती

CBI ने 20 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली शामिल हैं. CBI ने छापेमारी में ₹37 लाख नकद, 6 लेनोवो लैपटॉप, iPhone 16 Pro, सोने का सिक्का और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार किए गए 10 आरोपी

जी.पी. सारधी वर्मा वाइस चांसलर, केएल एजुकेशन फाउंडेशन (KLEF), गुंटूर
कोनेरु राजा हरीन वाइस प्रेसिडेंट, KLEF
ए. रामकृष्णा डायरेक्टर, केएल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
समरेन्द्र नाथ साहा वाइस चांसलर, रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी & NAAC निरीक्षण समिति चेयरमैन
राजीव सिजारिया प्रोफेसर, JNU, दिल्ली & NAAC निरीक्षण समिति मेंबर को-ऑर्डिनेटर
डी. गोपाल डीन, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ & NAAC निरीक्षण समिति सदस्य
राजेश सिंह पवार डीन, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल & NAAC निरीक्षण समिति सदस्य
मानस कुमार मिश्रा डायरेक्टर, GL बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी & NAAC निरीक्षण समिति सदस्य
गायत्री देवराजा प्रोफेसर, दावणगेरे यूनिवर्सिटी & NAAC निरीक्षण समिति सदस्य
बुलू महाराणा प्रोफेसर, संबलपुर यूनिवर्सिटी & NAAC निरीक्षण समिति सदस्य

FIR में नामजद आरोपी

CBI ने KLEF प्रेसिडेंट कोनेरु सत्यनारायण, कई प्रोफेसरों और NAAC के पूर्व सलाहकारों समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. CBI जांच में सामने आया कि रिश्वत देकर कॉलेजों को A++ ग्रेड दिलवाया जा रहा था, जिससे पूरे शिक्षा सिस्टम की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं. CBI इस घोटाले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.

]]>
https://netnews.site/2025/02/02/37-lakh-cash-and-iphone-16-pro-recovered-including-bribery-nac-team-members-for-naac-rating/feed/ 0 27040
हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, सीएम नायब सैनी के गृह क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, दो अन्य घायल https://netnews.site/2025/01/25/bsp-leader-shot-dead-in-haryana-indiscriminate-firing-in-the-home-area-of-u200bu200bcm-naib-saini/ https://netnews.site/2025/01/25/bsp-leader-shot-dead-in-haryana-indiscriminate-firing-in-the-home-area-of-u200bu200bcm-naib-saini/#respond Sat, 25 Jan 2025 04:14:59 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=26911

अंबाला: हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में शुक्रवार देर रात आहलूवालिया पार्क के पास अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में बहुजन समाज पार्टी से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरविलास रज्जुमाजरा, चुन्नू डांग और एक अन्य साथी घायल हो गए. सभी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जहां पर हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई.

हमला उस वक्त हुआ जब हरविलास रज्जुमाजरा अपनी गाड़ी में सवार होकर आहलूवालिया पार्क के पास से गुजर रहे थे और इस दौरान हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमले के पीछे किसका हाथ है और क्यों किया गया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग  का हाथ हो सकता है. यह गैंगस्टर फिलहाल फरार है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर भी नारायणगढ़ का ही रहने वाला है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट के सामने कार में बैठे थे तो इसी बदमाश वहां आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है.

हमले का वीडियो भी आया सामने

इस गोलीकांड से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है. एक दुकान की तरफ से बने इस वीडियो में कुछ युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है.

]]>
https://netnews.site/2025/01/25/bsp-leader-shot-dead-in-haryana-indiscriminate-firing-in-the-home-area-of-u200bu200bcm-naib-saini/feed/ 0 26911
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी https://netnews.site/2025/01/21/16-naxalites-killed-in-encounter-on-odisha-chhattisgarh-border-security-forces-get-big-success/ https://netnews.site/2025/01/21/16-naxalites-killed-in-encounter-on-odisha-chhattisgarh-border-security-forces-get-big-success/#respond Tue, 21 Jan 2025 09:46:00 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=26876

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है. जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी शामिल है.

एनकाउंटर में ढेर 16 नक्सलियों के शव बरामद: रायपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि सभी 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्च ऑपरेशन में जवानों ने एके-47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियारों समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

गरियाबंद में बड़ी सफलता, 1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन और एसओजी नुआपाड़ा (ओडिशा) के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 16 अधिक नक्सली मारे गए. एसपी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने नक्सली सेंट्रल कमेटी के सदस्य जयराम उर्फ ​​चलपति को भी मार गिराया, जिस पर एक करोड़ का इनाम था. इस अभियान में माओवादियों के वरिष्ठ कैडर भी मारे गए है.

नक्सलवाद के लिए बड़ा झटका: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह नक्सलवाद के लिए एक “बड़ा झटका” है. शाह ने कहा “हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जयराम का खात्मा सुरक्षा बलों के लिए एक सफलता है. मुठभेड़ में कई स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं.

सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों का बढ़ाया हौसला: सीएम विष्णुदेव साय ने गरियाबंद एनकाउंटर में काफी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद जवानों का हौसला बढ़ाया है. सीएम ने कहा-” मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्म के संकल्प को मजबूती देते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.”

कुल्हाड़ीघाट में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन: ओडिशा, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी ऑपरेशन के तहत गरियाबंद के मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में कल दोपहर को पहली बार मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली मारी गई. छत्तीसगढ़ की कोबरा बटालियन और ओडिशा की फोर्स ने संयुक्त रूप से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. एनकाउंटर उस समय हुआ जब जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.

सोमवार दोपहर से शुरू हुई मुठभेड़: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए सोमवार देर शाम बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं. गोलीबारी बंद होने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी जब्त किए गए. जिनकी शिनाख्त की जा रही है. कोबरा के जवान को गोली लगी है. जिसका इलाज रायपुर में हो रहा है.

]]>
https://netnews.site/2025/01/21/16-naxalites-killed-in-encounter-on-odisha-chhattisgarh-border-security-forces-get-big-success/feed/ 0 26876
अभिनेत्री उर्मिला की कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत, एक घायल https://netnews.site/2024/12/29/one-laborer-dead-one-injured-in-collision-with-actress-urmilas-car/ https://netnews.site/2024/12/29/one-laborer-dead-one-injured-in-collision-with-actress-urmilas-car/#respond Sun, 29 Dec 2024 03:07:05 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=26604

मुंबई: शहर के कांदिवली इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मराठी एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है। वहीं कार में सवार एक्ट्रेस सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार को ड्राइवर चला रहा था, जबकि एक्ट्रेस पीछे बैठी हुई थीं। वहीं एयर बैग की वजह से कार में सवार दोनों लोगों की जान बच गई। फिलहाल पुलिस ने समता नगर स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

IFrameशूटिंग से लौट रही थीं वापस

मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। वहीं टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है। पुलिस की तरफ मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार की है, जब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्री उर्मिला कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके वापस लौट रही थीं। इस दौरान उर्मिला की कार ने मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री गाड़ी में पीछे बैठी हुई थीं और ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। मेडिकल में यह बात साफ हो गई है कि ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी। फिलहाल, पुलिस की टीम इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। मुंबई की कांदिवली इलाके में यह घटना हुई और समता नगर पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अभिनेत्री और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं। गाड़ी में सही समय पर एयर बैग खुलने की वजह से किसी को भी चोट नहीं आई।

]]>
https://netnews.site/2024/12/29/one-laborer-dead-one-injured-in-collision-with-actress-urmilas-car/feed/ 0 26604
यूपी से खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर https://netnews.site/2024/12/25/ambulance-carrying-dead-bodies-of-khalistani-terrorists-from-up-to-punjab-was-hit-by-an-unknown-vehicle/ https://netnews.site/2024/12/25/ambulance-carrying-dead-bodies-of-khalistani-terrorists-from-up-to-punjab-was-hit-by-an-unknown-vehicle/#respond Wed, 25 Dec 2024 04:03:25 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=26534

रामपुर: पीलीभीत में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कारवाई में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर पंजाब जा रही एंबुलेंस को रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसकी सूचना से रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर रात हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने आनन-फानन में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से तीनों आतंकियों के शव दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिए. राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

बता दें कि बीते दिन पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को एनकाउंटर के बाद मार गिराया था. इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो गलोक पिस्टल और भारी मात्रा में में कारतूस बरामद हुए थे. पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों आतंकियों के शव एंबुलेंस द्वारा पंजाब ले जाए जा रहे थे, तभी रास्ते में रामपुर बाईपास पर सांवरिया फॉर्म के निकट किसी अज्ञात वाहन द्वारा एंबुलेंस को टक्कर मार दी गई, इससे एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एम्बुलेंस का हादसा (Video Credit; ETV Bharat)पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शव एंबुलेंस से पंजाब ले जाए जा रहे थे. रामपुर बाईपास पर एंबुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलते ही तीनों शवों को दूसरी एंबुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया है.

]]>
https://netnews.site/2024/12/25/ambulance-carrying-dead-bodies-of-khalistani-terrorists-from-up-to-punjab-was-hit-by-an-unknown-vehicle/feed/ 0 26534
यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी, दो करोड़ की मांगी फिरौती https://netnews.site/2024/11/18/youtuber-saurabh-joshi-received-threat-in-the-name-of-lawrence-bishnoi-gang-ransom-demand-of-rs-2-crore/ https://netnews.site/2024/11/18/youtuber-saurabh-joshi-received-threat-in-the-name-of-lawrence-bishnoi-gang-ransom-demand-of-rs-2-crore/#respond Mon, 18 Nov 2024 08:15:21 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=26092

उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पांच दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक कर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ जोशी जोशी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र मे मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्र में ये लिखा है – 

“नमस्ते  सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है।

पांच दिन में पैसे देने की धमकी

पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेगें। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाऐगा।

हम आपके जवाब का इंतजार करेगें और दुआ करेगें कि आप सही फैसला ले क्योकिं एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे है । जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल”

]]>
https://netnews.site/2024/11/18/youtuber-saurabh-joshi-received-threat-in-the-name-of-lawrence-bishnoi-gang-ransom-demand-of-rs-2-crore/feed/ 0 26092